झांसी! बबीना ओम शांति आज ब्रह्मा कुमारीज शाखा बबीना सुख शांति धाम में बड़ा ही भव्य शिव जयंती समारोह पूजन किया गया जिसमें भारतवर्ष से द्वादश ज्योर्तिलिंगम आए हुए ज्योर्तिलिंगम का पूजन व 21 शिव ध्वजारोहण किए गए बबीना नगर के वा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ो भाई बहनों ने आकर शिव पूजन किया व सभी नें शिव संदेश श्रवण किया कि सभी देवताओं के भी महादेव निराकार परमपिता परमात्मा शिव है वास्तविक परमात्मा का मूल स्वरूप निराकार ज्योति ही है जिसमें बृजकिशोर राय जी राहुल राय सुधीर यादव जी मदन गुप्ता राम सिंह ठाकुर विपेन्द्र ठाकुर पीएन गुप्ता हरिकिशन साहू जी रजपाल जी पंडित गौरीशंकर जी अरविंद रोहित शैलेंद्र यादव बृजेश गुप्ता ध्रुव यादवअक्षय राज राय निरंजन यादव जी दीपक यादव निखिल राय मयंक राय विवेक कपिल यादव अनेक भाई बहन उपस्थित हुए. केंद्र प्रभारी बीके निशा बहन जी ने सभी का आभार व्यक्त किया
