यूपी के विकास से कनाडा बेहद प्रभावित है। यहां हो रहे बदलावों को बेहद करीब से नजर रख रहा कनाडा यूपी में बड़े निवेश की तैयारी कर रहा है। कई योजनाओं में भागीदारी करने का भी कनाडा उत्सुक है। भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरॉन मैके ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक, वाणिज्यिक और रणनीतिक संबंधों की चर्चा के साथ-साथ भारत और कनाडा, खासकर उत्तर प्रदेश के मध्य संबंधों को और बेहतर करने पर विचार-विमर्श किया गया।कनाडाई राजनयिक ने मुख्यमंत्री को भारतीय जूट से तैयार एक सुंदर बैग भेंट किया। बैग पर कनाडा के राष्ट्रीय चिन्ह ‘मैपल लीफ’ प्रदर्शित किया हुआ था। उन्होंने बताया कि यह बैग भारत में ही तैयार हुआ है। उत्तर प्रदेश के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए राजनयिक कैमरॉन मैके ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में जिस तरह तरक्की कर रहा है, वह शानदार है। नई दिल्ली में रहते हुए मीडिया के माध्यम से प्रदेश के बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की जानकारी मिलती रहती है। एक्सप्रेस-वे निर्माण के क्षेत्र में तो उत्तर प्रदेश की कार्यप्रणाली शानदार है। उच्चायुक्त ने कहा कि कनाडा और भारत के बीच तकनीक और ज्ञान के आदान-प्रदान को को बढ़ाया जाना चाहिए। कनाडा, भारत के साथ बेहतर ट्रेड संबंधों को और मजबूती देने के लिए प्रयासरत है। उत्तर प्रदेश इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है।
2022-08-18 16:25:20 https://www.wisdomindia.news/?p=5017