कर्नाटक में चित्रदुर्ग स्थित एक प्रमुख मठ के महंत पर बच्चों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। इस संबंध में राज्य के सीएम का भी बयान सामने आ गया है। कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि चित्रदुर्ग स्थित एक प्रमुख मठ के महंत की संलिप्तता वाले मामले की जांच चल रही है और जांच से सच्चाई सामने आएगी।बता दें कि चित्रदुर्ग के मुरुग मठ के शिवमूर्ति मुरुग शरनारू के खिलाफ ‘यौन उत्पीड़न से बच्चों का संरक्षण’ (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने शिवमूर्ति के खिलाफ लगे आरोपों पर यह कहते हुए कोई और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि मामले की जांच चल रही है।कर्नाटक सीएम ने यहां संवाददाताओं के एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘जब कोई महत्वपूर्ण मामला होता है तो ऐसे में कोई टिप्पणी करना या मामले की व्याख्या करना जांच के लिए सही नहीं है। यहां पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और चित्रदुर्ग में अपहरण का भी मामला है, तो पुलिस ने दोनों ही मामले दर्ज किए हैं और जांच चल रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस को पूरी आजादी है, वह जांच करेगी और सच्चाई सामने आएगी।’’

2022-08-29 16:45:29 https://www.wisdomindia.news/?p=5342

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *