यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की रिटायरमेंट के बाद यूपी में आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अवनीश अवस्थी को सीएम योगी आदित्यनाथ का सबसे भरोसेमंद अधिकारी माना जाता था। अवनीस अवस्थी 31 अगस्त को रिटायर हो गए। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें एक्सटेंशन मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1987 बैच के अधिकारी अवनीश अवस्थी को 31 जुलाई, 2019 को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी के पास गृह विभाग के अलावा यूपीडा व उपसा सीईओ, ऊर्जा, कारागार एवं सुधार प्रशासन, सतर्कता, पासपोर्ट-वीजा और डीजी जेल का भी चार्ज था। साल 2017 में योगी सरकार बनने के बाद अवनीश अवस्थी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस राज्य बुलाया गया था।

अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन अवनीश कुमार अवस्थी के सम्मान में 31 अगस्त की रात 8 बजे पुलिस ऑफिसर्स मेस में डिनर का कार्यक्रम रखा गया है। अवनीश अवस्थी की रिटायरमेंट की खबरों के बीच तीन अधिकारियों के नाम की चर्चा थी जिनके बारे में कहा जा रहा था कि इन्हें गृह विभाग मिल सकता है। इनमें अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार और प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात का नाम शामिल था। फिलहाल गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को ही सौंपा गया है।

2022-08-31 16:20:41 https://www.wisdomindia.news/?p=5413

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *