उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अग्निपथ योजना में कहीं कोई दिक्कत नहीं है। भाजपा सरकार युवाओं के हित में काम कर रही है और सरकार युवाओं व छात्रों के साथ है। वह सोमवार को महराजगंज में गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित कर रहे थे।डिप्टी सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जब देश की कमान संभाली तो देश के हालात ठीक नहीं थे। भ्रष्टाचार व घोटाले का बोलबाला था। टू जी स्पेक्ट्रम व कोयला घोटाला हुआ। सेना के मकान के धन में भी बंदरबाट हुआ था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के कमान संभालते ही स्थितियां बदल गईं। देश विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ रहा है। आजादी के बाद कांग्रेस व अन्य सरकारों ने कश्मीर मुद्दे पर कुछ नहीं किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 समाप्त कर इतिहास रच दिया। गरीबों का जीरो बैलेंस पर जनधन खाता खुलवाया गया तो विपक्षी आलोचना कर रहे थे। लेकिन कोरोना काल में इस खाते की अहमियत समझ में आ गई। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा शासनकाल में अराजकतत्व हावी थे। भाजपा सरकार आने पर गुंडे-मवाली या तो प्रदेश छोड़कर चले गए या जेल में हैं।

2022-06-20 17:23:28
सीएम योगी के सिर पर रखा था दो करोड़ का इनाम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *