होम गोरखपुर में बोले ओम बिरला, कहा- लोकतंत्र के प्रति बढ़ा है लोगों का विश्वास
गोरखपुर में बोले ओम बिरला, कहा- लोकतंत्र के प्रति बढ़ा है लोगों का विश्वास
2021-02-20 09:13:17
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र के प्रति लोगों को विश्वास बढ़ा है. बिरला ने बस्ती महोत्सव में कहा कि चुनावों में लगातार अधिकतम मतदान साबित करता है कि लोकतंत्र के अंदर लोगों का विश्वास बढ़ा है.
ओम बिरला ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चनाः
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में वैदिक मंत्रों के बीच पूजा-अर्चना की जबकि बस्ती में उन्होंने बस्ती महोत्सव को संबोधित किया. महोत्सव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत है और हमें लोकतंत्र आजादी के बाद नहीं, विरासत में मिला है, इसलिए हमारे मन और विचार में लोकतंत्र जीवन का हिस्सा बन गया है. इस अवसर पर उन्होंने 100 फुट ऊंचे तिरंगे झंडे का शास्त्री चौक पर लोकार्पण किया.
ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि के किए दर्शनः
गोरखपुर में लोकसभा अध्यक्ष ने गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर पुष्प भी चढ़ाए. उन्होंने प्रसाद लिया और आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार लिखें. इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन, डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान और कुशीनगर के सांसद विजय दुबे भी मौजूद थे. गोरखनाथ मंदिर के रास्ते में उन्होंने शहीद गौतम गुरुंग की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और गोरक्षपीठ से वह बस्ती के लिए रवाना हो गए.
गोरखनाथ मंदिर के दर्शन कर अपने आपको बताया भाग्यशालीः
इससे पहले बिरला ने पत्रकारों से कहा कि वह गोरखनाथ मंदिर के दर्शन का अवसर पाकर भाग्यशाली हैं और मंदिर उनकी आस्था का केंद्र है, क्योंकि यह आध्यात्मिक ज्ञान, प्रेरणा और नैतिक मूल्य प्रदान करता है.