यूपी में 26 सितंबर से पुलिस और पीएसी के जवान कुछ नया करने जा रहे हैं। इसको लेकर तैयारी भी पूरी कर ली गई है। दरअसल लखनऊ में होने वाली एशियन अण्डर-16 और अण्डर-14 टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए आईटा और एशियन टेनिस की वेबसाइट पर सोमवार या मंगलवार को विण्डो खुल जाएगी। खिलाड़ी सीधे एंट्री कर सकेंगे। उधर उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन इस चैंपियनशिप के लिए जोरों से तैयारियां करने में जुटा है। शनिवार को दिल्ली से इसके लिए विशेषज्ञों की टीम भी लखनऊ पहुंच रही है। अरसे बाद लखनऊ को किसी अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन यह प्रतियोगिता विजयंतखण्ड गोमतीनगर के सिंथेटिक कोर्ट पर कराएगा। प्रतियोगिता अण्डर-14 एवं अण्डर-16 महिला एवं पुरुष वर्ग में होगी। प्रतियोगिता में चीन, जापान, इण्डोनेशिया, मलेशिया, थाईलैण्ड, फिलीपीन्स, जापान जैसे देशों के करीब 500 सौ महिला एवं पुरुष खिलाड़ी इकट्ठा होंगे। अण्डर-16 की प्रतियोगिता 26 सितम्बर से पहली अक्तूबर तक तथा अण्डर-14 की तीन से आठ अक्तूबर तक होगी। लखनऊ पूरे 14 दिन टेनिस खिलाड़ियों से गुलजार रहेगा।
टीम लखनऊ आकर लेगी तैयारियों का जायजा
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सोमवार से मंगलवार तक आईटा और एशिया टेनिस की साइट पर जानकारी आ जाएगी। साथ ही एंट्री भी खुल जाएगी। वहीं शनिवार को दिल्ली से टेनिस एसोसिएशन के विशेषज्ञ लखनऊ आ रहे हैं। इनके साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक के बाद प्रतियोगिता से संबंधित चीजें साफ हो जाएंगी।

2022-07-07 14:58:02 https://www.wisdomindia.news/?p=3385

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *