गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अभी गुजरात में चुनाव की तारीखों की घोषणा होनी बाकी है। जबकि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। ये साल 2022 के संभवत: आखिरी चुनाव हैं और इसे 2024 का क्वार्टर फाइनल भी कहा जा रहा है। सभी दल तैयारियों में लगे हुए हैं। चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में उलझने के बावजूद चुनाव की तैयारियों में लगी रही। इसके आलवा इस बार के चुनाव में दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी भी अपनी ताकत झोंके हुए है। मालूम हो कि दोनों ही राज्यों में बीजेपी सत्ता पर काबिज हैं। इसी बीच सी वोटर ने दोनों राज्यों में ओपिनियन पोल किया है। दोनों राज्यों की सभी विधानसभा सीटों पर ये सर्वे किया गया है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, 54 प्रतिशत लोगों ने माना की हिमाचल प्रदेश चुनाव में पीएम मोदी एक बड़ा फैक्टर होंगे। जबकि, 46 फीसदी लोगों का मानना था कि पीएम मोदी हिमाचल चुनाव में बड़ा फैक्टर नहीं होंगे।इसके अलावा सर्वे के अनुसार, 54 फीसदी लोगों का मानना था कि मोदी के हिंदू धर्मस्थलों के दर्शन से बीजेपी को हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव में फायदा होगा। वहीं, 46 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे फायदा नहीं होगा। वहीं, 57 फीसदी लोगों का कहना था पीएम मोदी को टारगेट करने से विपक्षी दलों को उल्टा नुकसान हुआ है। जबकि, 43 फीसदी लोग ऐसे थे जिनका मानना था कि इससे विपक्षी दलों को फायदा होगा।

2022-10-22 17:56:49 https://www.wisdomindia.news/?p=7315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *