पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए स्विंग गेंद को जल्दी खेलने की रणनीति सही नहीं रही और इस वजह से वह इंग्लैंड में इस बार सफल नहीं हो पाए। गावस्कर ने विराट को सलाह देते हुए कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में जितना हो सके, वह ज्यादा से ज्यादा गेंद को खेलने की कोशिश करे। कोहली को इंटरनेशनल लेवल पर शतक लगाए दो साल और करीब आठ महीने हो गए हैं। उन्होंने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 11 और 20 रन बनाए थे। भारत को इस मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इंग्लैंड की टीम 2-2 से टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही।
गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स टुडे’ से कहा, ‘इंग्लैंड में खेलने का तरीका है कि गेंद को जितना देर से हो, उतना देर से खेलो। इससे आप गेंद को अपना काम करने दोगे और फिर इसके बाद ही खेलोगे। ‘हाईलाइटस’ में मैंने जो भी देखा, उससे लग रहा था कि कोहली गेंद तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे और गेंद को जल्दी खेलने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि कोहली 2018 में इंग्लैंड में इसलिए सफल हुए क्योंकि वह गेंद को काफी देर से खेल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘वह 2018 की तरह खेलते नहीं दिखे, जिसमें ऑफस्टंप के पास की गेंदों को वह काफी देर से खेलते थे। यह उनकी समस्या हो सकती है क्योंकि वह रन नहीं बना पा रहे हैं। जब आप फॉर्म में नहीं होते तो आप लगभग हर गेंद को खेलने की कोशिश करते हो और रन बनाने की कोशिश में हर गेंद को हिट करना चाहते हो। शायद वह इस चीज पर ध्यान दे सकते हैं।’

2022-07-07 14:54:08 https://www.wisdomindia.news/?p=3381

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *