लखनऊ, 28 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के छात्रों ने ‘वर्ल्ड नेचर कन्जर्वेशन डे’ के अवसर पर आज साइकिल रैली, नुक्कड़ नाटक व साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का जोरदार संदेश दिया एवं इस पुनीत कार्य में जन-जन की सहभागिता का आह्वान किया। इससे पहले, सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा चेकर ने झंडी दिखाकर छात्रों की साइकिल रैली को रवाना किया। साइकिल रैली के माध्यम से सी.एम.एस. छात्रों ने समाज में पर्यावरण के प्रति संवदेनशीलता उत्पन्न करने का सफल प्रयास किया। छात्रों की यह साइकिल रैली राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) से प्रारम्भ होकर राजाजीपुरम क्षेत्र में ब्लाक-बी, ब्लाक-सी एवं ब्लाक-डी से गुजरी, जिसे जन-समुदाय को भरपूर समर्थन मिला। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।

   साइकिल रैली के अलावा सी.एम.एस. के 10 छात्र-छात्राओं की टीम ने राजाजीपुरम स्थित जागृति हास्पिटल, मीना बेकरी चौराहा व गुरूद्वारा के निकट नुक्कड़ नाटक ‘पर्यावरण की सुरक्षा, जीवन की रक्षा’ का मंचन किया। इस प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक में सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की छात्र टीम के प्रत्येक बाल सदस्य ने बड़े ही जबरदस्त आत्मविश्वास एवं उत्साह के साथ पर्यावरण संवर्धन का संदेश देकर उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।इसके अलावा, आज स्कूल परिसर में भी सी.एम.एस. छात्रों ने विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे टॉक शो, पपेट शो, मोनोलॉग, समूह गान, लघु नाटिका, कविता पाठ, फैन्सी ड्रेस आदि के माध्यम से पर्यावरण संवर्धन का अलख जगाया। पर्यावरण संरक्षण हेतु सी.एम.एस. छात्रों के पुनीत प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. अपने प्रत्येक छात्र को पर्यावरण का सजग प्रहरी बनाने को संकल्पित है और इसी उद्देश्य हेतु पर्यावरणीय स्वच्छता की दिशा में सी.एम.एस. हमेशा से ही अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

2022-07-28 13:24:05 https://www.wisdomindia.news/?p=4215

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *