वनटांगियों के साथ दिवाली मनाने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार वहीं से जिले की ग्राम पंचायतों को 80 करोड़ की सौगात देंगे। इनमें 37 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का वह शिलान्यास करेंगे जबकि 43 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वनग्राम जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में प्रशासन तैयारियों में जुटा है। वनटांगियां भी स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। स्कूल के बच्चे मुख्यमंत्री के स्वागत गीत की तैयारी कर रहे हैं। बतौर मुख्यमंत्री योगी की यह लगातार छठवीं दिवाली होगी। हालांकि यह सिलसिला उन्होंने 13 साल पूर्व 2009 के दीपपर्व से ही प्रारंभ कर दिया था। हर बार की तरह इस बार भी योगी के आगमन का उल्लास गांव में छाया हुआ है। प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है तो गांव के लोग सीएम के स्वागत में अपने-अपने घर-द्वार की साफ सुथरा बनाने, सजाने-संवारने में लगे हैं।महिलाओं की टोलियां गंवई स्वागत गीत के तराने छेड़ रही हैं। तैयारी ऐसी मानों परिवार का मुखिया त्योहार पर अपने घर लौट रहा हो। योगी और वनटांगिए एक-दूजे अटूट नाता जोड़ चुके हैं। वनग्राम में हर साल दीपावली मनाने वाले मुख्यमंत्री के प्रयासों से इस गांव समेत गोरखपुर-महराजगंज के 23 गांवों में विकास और हक-हुकूक का अखंड दीप जल रहा है।

2022-10-22 18:03:20 https://www.wisdomindia.news/?p=7319

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *