लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में छह अक्तूबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबले के लिए पहले ही दिन दो हजार से ज्यादा टिकट बिक गए। टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुक्रवार की शाम छह बजे से शुरू हुई। स्टेडियम के भीतर बैठकर मैच देखने के लिए स्टैण्ड के 1200 से लेकर वीआईपी लाउंज के 22 हजार रुपये तक के टिकट हैं। फिलहाल टिकटों की बिक्री ऑनलाइन शुरू हुई है। काउंटर से टिकटों की बिक्री दो और तीन अक्तूबर को इकाना स्टेडियम के गेट नम्बर-2 पर सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक की जाएगी।इसके साथ ही 18, 19 और 21 सितम्बर को होने वाली लीजेंड्स लीग के टिकटों की भी बिक्री शुरू हो गई है। लीजेंड्स लीग के मुकाबलों के लिए टिकटों की कीमत 350 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक है। टिकट इकाना स्टेडियम के गेट नम्बर-दो पर बने काउंटर से बेचे जा रहे हैं।

टीमें आज पहुंचेंगी

लीजेंड्स लीग का लखनऊ में पहला मुकाबला 18 सितम्बर को हरभजन सिंह और इरफान पठान की मनिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच होगा। दोनों टीमें शनिवार को लखनऊ पहुंचेंगी। इसके बाद 19 सितम्बर को मैच इंडिया कैपिटल्स और मनिपाल टाइगर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें 18 सितम्बर को कोलकाता से लखनऊ पहुंचेंगी। इण्डिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर हैं। तीसरा और आखिरी मैच 21 सितंबर को गुजरात जायंट्स और मनिपाल टाइगर्स के बीच खेला जाएगा। 20 सितम्बर को विश्राम रहेगा।

2022-09-16 18:18:37 https://www.wisdomindia.news/?p=5972

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *