स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर आपने ट्रेनें सुनी होगी लेकिन अब रोडवेज बसों के नाम भी होंगे। शासन के निर्देश पर यह कवायद शुरू हो गई है। जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए प्रस्ताव परिवहन मुख्यालय लखनऊ भेजे जा रहे हैं। वहां से अनुमोदन का इंतजार है। आगरा परिक्षेत्र को यूरो सिक्स टेक्नोलॉजी से लैस बसें मिलने वाली हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि परिवहन विभाग के बेड़े में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 100 नई बसें शामिल हो गई हैं। इनमें से 89 बसें तैयार हो गई हैं। आगरा परिक्षेत्र से बीएस-6 नई बसों की ट्रेनिंग दिए जाने को 30 ड्राइवर व नौ मैकेनिक कानपुर जा रहे हैं। सेवा प्रबंधक अनुराग यादव ने बताया कि मॉडल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कानपुर में चालक व मैकेनिक को 20 जुलाई से ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण मै. अशोक लीलेण्ड के सर्विस इंजीनियर द्वारा प्रदान किया जाएगा। चालकों को वाहन संचालन तथा तकनीकी कर्मियों को मेंटीनेंस संबंधी पूर्ण जानकारी दी जाएगी। आगरा के अलावा गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, गोरखपुर व लखनऊ से चालक व मैकेनिक जा रहे हैं।
मथुरा के नए बस स्टैंड का होगा नामकरण
मथुरा हाइवे पर परिवहन निगम का नया बस स्टैंड बनकर तैयार हो गया है। परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक इस बस स्टैंड का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर हो सकता है। इसके लिए भी परिवहन मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।