यूपी के जलसंसाधन राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे के बाद योगी सरकार पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी हमला किया है। मायावती ने कहा कि यूपी मंत्रिमंडल में दलित मंत्री की उपेक्षा अति निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। मायावती से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मंत्री के इस्तीफे को लेकर योगी सरकार पर हमला करते हुए यह भी पूछ लिया कि अगली बारी किसकी है।
मंत्री दिनेश खटीक ने अमित शाह को भेजे पत्र में इस्तीफे का जिक्र करने से पहले खुद को दलित होने के कारण नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। मंत्री के इसी आरोप पर मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश भाजपा मंत्रिमण्डल के भीतर भी दलित मंत्री की उपेक्षा अति-निन्दनीय व दुर्भाग्यपूर्ण। ऐसी खबरें राष्ट्रीय चर्चाओं में हैं। सरकार अपनी जातिवादी मानसिकता व दलितों के प्रति उपेक्षा, तिरस्कार, शोषण व अन्याय को त्याग कर उनकी सुरक्षा व सम्मान का ध्यान रखने का दायित्व निभाए।
2022-07-20 15:17:37 https://www.wisdomindia.news/?p=3945