बीते अगस्त महीने में प्रदेश सरकार को राज्यकर के रूप में तय लक्ष्य का 76.6 फीसदी हासिल हुआ। जिससे इस महीने में 13024.44 करोड़ रुपये विभिन्न करों के माध्यम से सरकार के खजाने में पहुंचा। यह धनराशि पिछले वर्ष अगस्त महीने से 935.02 करोड़ रुपये अधिक है। यह जानकारी राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधानभवन में प्रेसवार्ता के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आर्थिक और कारोबारी गतिविधियां लगातार बेहतर होने से कर और करोत्तर राजस्व पिछले साल की तुलना में अधिक आ रहे हैं।
सबसे अधिक 91.09 फीसदी कर आबकारी से मिले
अगस्त में वैट व जीएसटी से तय लक्ष्य के मुकाबले 68.3 फीसदी, स्टांप तथा निबंधन से 90.5 फीसदी, परिवहन से 86.5 फीसदी तथा भूतत्व एवं खनिकर्म से 65.4 फीसदी कर की प्राप्ति हुई। लक्ष्य के मुकाबले शराब की बिक्री से मिलने वाले आबकारी कर से 91.9 फीसदी कर हासिल हुआ। पिछले वर्ष के मुकाबले इस अगस्त में जीएसटी की प्राप्ति कम है। वित्तमंत्री ने बताया कि पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार ने जीएसटी के मद में अतिरिक्त धनराशि दे दी थी, जिसकी वजह से अगस्त 2021 में इस मद में अधिक धनराशि हो गए थे।

2022-09-05 15:39:50 https://www.wisdomindia.news/?p=5599

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *