मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर गुरुवार शाम वाराणसी पहुंच गए। इससे पहले वह आजमगढ़ पहुंचे और करोड़ों की सौगात दी। वाराणसी में वह कमिश्नरी सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक के बाद विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। देर शाम काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर जाने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। समीक्षा बैठक में सीएम बाढ़ और कोरोना नियंत्रण संबंधी उपायों की प्रगति भी जानेंगे। सभागार में होने वाली इस बैठक में वाराणसी के अधिकारियों के साथ जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे।यूपी में बिजली की नई दरें आज से लागू होंगी। ये दरें उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने 23 जुलाई को घोषित की थीं। योगी सरकार ने बिजली की दरें यथावत रखने के साथ ही 21 स्लैब कम कर दिए हैं। इससे उपभोक्‍ताओं को बिजली के बिल में राहत मिलने वाली है। 100 से कम और 500 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्‍तेमाल करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का बिल कुछ कम हो सकता है। नई दरों के तहत यूपी सरकार ने 7 रुपए का स्‍लैब वापस ले लिया है। ग्रेटर नोएडा में बिजली दरों में करीब 10 फीसदी की कमी की गई है। घरेलू बिजली की अधिकतम दर साढ़े 6 रुपए प्रति यूनिट होगी।मौसम विभाग के अनुसार आज वेस्‍ट यूपी के जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। प्रदेश भर में छह अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। यूपी की पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ।

2022-08-05 16:03:55 https://www.wisdomindia.news/?p=4506

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *