यूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने यूपी के संगठन में बड़ा उलटफेर किया है। 2024 के चुनाव को देखते हुए कई राष्ट्रीय सचिवों के प्रभार बदले हैं। कांग्रेस महासचिव एवं यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर राष्ट्रीय सचिवों के जोनल प्रभार के क्षेत्रों में बदलाव किया गया है। पार्टी ने प्रदेश को छह जोन में बांट रखा है, जिनका दायित्व प्रदेश के प्रभारी बनाए गए सभी छह राष्ट्रीय सचिवों को सौंपा गया है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को अवध जोन का प्रभार दिया गया है जिसमें लखनऊ, उन्नाव, बहराइच, बाराबंकी, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोण्डा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई व रायबरेली जिले शामिल हैं। इसी तरह राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल को पूर्वांचल जोन के जिले सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, आज़मगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, संतकबीरनगर, फैजाबाद व अम्बेड़करनगर। राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी को प्रयागराज जोन के जिले वाराणसी, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, कौशाम्बी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, अमेठी व सुल्तानपुर।
राष्ट्रीय सचिव नीलांशू चतुर्वेदी को बुंदेलखंड-कानपुर जोन के जिले कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर व इटावा। राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम को ब्रज जोन के जिले मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत व फर्रूखाबाद। राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल को पश्चिम जोन के जिले सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, संभल, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर व गौतमबुद्धनगर का प्रभार दिया गया है।

2022-07-23 16:28:03 https://www.wisdomindia.news/?p=4079

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *