कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के ‘राष्ट्रपत्नी’ विवाद पर लोकसभा में काफी वक्त के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस माहौल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भाजपा सांसद रमा देवी के पास पहुंची और पूछा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी के मामले में उनका नाम क्यों घसीटा जा रहा है। सोनिया गांधी ने पूछा- मेरी गलती क्या है? तभी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वहां पहुंचीं और नारेबाजी होने लगी। रमा देवी ने जवाब दिया उनकी गलती यह है कि उन्होंने चौधरी को लोकसभा में कांग्रेस नेता चुना।’राष्ट्रपत्नी’ वाले बयान को लेकर जब सोनिया गांधी ने भाजपा सांसद रमा देवी के पास जाकर उनसे पूछा कि मेरी क्या गलती है तो रमा देवी ने जवाब में कहा कि उनकी गलती अधीर रंजन को नेता चुनने की है। मीडिया से बात करते हुए रमा देवी ने बताया कि जब सोनिया गांधी ने उनसे पूछा कि उनकी गलती क्या है, तो “मैंने जवाब दिया कि उनकी गलती अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में कांग्रेस के नेता के रूप में चुनने की है।
पहले सोनिया ने ईरानी को किया था इग्नोर
सूत्रों के मुताबिक, रमा देवी और सोनिया गांधी के बीच बातचीत के बीच स्मृति ईरानी पहुंची और सोनिया गांधी से कहा, “Maam, May I help You… आपका नाम मैंने लिया था…” तब सोनिया गांधी ने उनसे कहा, “Don’t talk to me…” सूत्रों के अनुसार, इससे पहले सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी को इग्नोर किया, लेकिन फिर उन्हें पीछे की ओर इशारा करते हुए गुस्से में स्मृति ईरानी से बोलते हुए देखा गया कि ‘मुझसे बात मत करो’। एनसीपी की सुप्रिया सुले और तृणमूल कांग्रेस की अपरूपा पोद्दार को सोनिया गांधी को ट्रेजरी बेंच से दूर ले जाते हुए देखा गया क्योंकि भाजपा के सदस्य रमा देवी और उनके आसपास जमा हो गए थे।