समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत देश के बड़े नेताओं ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। अखिलेश यादव उनके शव को मेदांता अस्पताल से लेकर सैफई के लिए निकल पड़े हैं, जहां धरती पुत्र का मंगलवार को अंतिम संस्कार होगा। लेकिन मुलायम सिंह यादव की अंतिम विदाई से उनके करीबी दोस्त और सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक आजम खान दूर हैं। वह दिल्ली में इलाज करा रहे हैं। बीते दिनों ही उन्हें हार्ट अटैक आया था और बताया जा रहा है कि तब से ही वह अस्पताल में एडमिट हैं।
रामपुर में मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाने की बात हो या फिर चुनाव प्रचार में उनके हमसाये की तरह मौजूदगी, आजम खान हमेशा नेताजी के दायें हाथ की तरह मौजूद रहे हैं। लेकिन उन्हें अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच पाए हैं। यह उनके लिए बेहद भावुक लम्हा होगा, जब नेताजी के निधन की खबर तो उन्हें मिली, लेकिन वह पहुंचने में असमर्थ हैं। आजम खान और मुलायम सिंह यादव की केमिस्ट्री की चर्चा यूपी की सियासत में हमेशा से रही है। समाजवादी पार्टी के एमवाई समीकरण में भी इस जोड़ी का अहम योगदान रहा है। समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव से आजम खान का रिश्ता इतना अटूट था कि नाराजगी के दौर में भी कभी आजम ने नेताजी पर सीधा अटैक नहीं किया।

2022-10-31 16:57:34 https://www.wisdomindia.news/?p=7563

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *