फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। मुरादाबाद कोर्ट ने अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया है। कोर्ट की सुनवाई में शामिल ना होने को लेकर उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। अमीषा पटेल को 20 अगस्त को मुरादाबाद की एसीजेएम-5 कोर्ट में पेश होना होगा। जानकारी के मुताबिक अमीषा पटेल पर 11 लाख रुपये लेकर भी कार्यक्रम में नहीं आने का आरोप लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक 16 नवंबर 2017 को मुरादाबाद में अमीषा पटेल को एक शादी समारोह में डांस करने आना था। इसके ऐवज में अमीषा पटेल को 11 लाख रुपये एडवांस भी दिया गया था लेकिन आरोप है कि एडवांस लेने के बावजूद अमीषा पटेल शादी कार्यक्रम में नहीं आईं। इसी को लेकर ड्रीम विजन इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने अमीषा पटेल के खिलाफ शिकायत की है। कहा जा रहा है कि अमीषा पटेल को इस बाबत नोटिस भी भेजा गया था लेकिन वो फिर भी कोर्ट में पेश नहीं हुईं। कोर्ट ने अमीषा पटेल के खिलाफ जमानती वारंट जारी करते हुए दोबारा पेशी के लिए 20 अगस्त 2022 की तारीफ तय की है। वादी पक्ष के वकील के मुताबिक अगर अमीषा पटेल इस डेट पर भी कोर्ट नहीं आती हैं तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो सकता है। इससे पहले अमीषा पटेल चेक बाउंस मामले में कोर्ट के चक्कर लगा चुकी हैं। पिछले साल भोपाल की एक कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था।
2022-07-19 15:52:47 https://www.wisdomindia.news/?p=3864