प्रयागराज।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रयागराज मंडल के सभी तहसील एवं जिले में शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 23 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया है ।इसी कड़ी में प्रयागराज नगर इकाई के द्वारा आनंद भवन के सामने स्थित मोजिस रेस्टोरेंट में प्रयागराज मंडल को आदर्श मंडल के रूप में स्थापित करने का संकल्पलेते हुवे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 23 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को धूम धाम के साथ मनाया गया । संगठन के जन्मदिन को यादगार बनाने के आयोजित कार्यक्रम अपने उद्गार व्यक्त करते हुवे राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा की ये बड़े ही सौभाग्य की बात है की एक और जहां हम अपने संघ का स्थापना दिवस मना रहे हैं वहीं आज इसके संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय जी का जन्म दिन भी है।इन्होंने संघ के लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसरित होने की बात कहते हुवे बताया की आज भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ 22राज्यों में पूरी तरह से सक्रिय होकर पत्रकारों के हितों के लिए कार्य कर रहा है।वहीं विशिष्ठ अतिथि शिव पूजन सिंह ने अपनी बात रखते हुवे कहा कि संगठन के प्रगति के लिए एकता और समय बद्धत्ता बहुत जरूरी है।इन्होंने संगठन की बेहतरी के लिए माह में कमसे कम एक बैठक आयोजित किए जाने पर बाल दिया जिसका सभी ने समर्थन किया।जिला महासचिव सुधीर सिन्हा ने कहा की भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ का जो भी कार्य होता है वो काफी सराहनीय है।स्थापना दिवस समारोह पर राष्ट्रीय संयोजक डा भगवान प्रसाद उपाध्याय को जन्म दिन की बधाई देते हुवे कहा कि ईश्वर उन्हे लंबी उम्र अता करने के साथ और सबल बनाए ताकि उनकी प्रेरणा से और बेहतर कार्य किए जा सकें।इन्होंने पत्रकारों की दिशा और दशा पर बोलते हुवे कहा की हमे अपने हर कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ करना होगा ताकि कोई बाधा आपको छू न सके।इन्होंने कहा की आज सोशल मीडिया का प्रभाव तेजी से अपने पांव जमा चुका है और इस प्लेट फार्म का सहारा लेकर लोग अपनी बातों को आसानी के साथ आम जन तक पहुंचा देते है इसी लिए पोर्टल वालो को नकारा नहीं जा सकता ।इन्होंने भी संगठन की एकता पर बल दिया।वहीं पंकज गुप्ता ने भी लोगो से पूरी निष्ठा के साथ अपने संघ से जुड़ने की अपील की।कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों और संघ के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम सुंदर सिंह पटेल( राष्ट्रीय महासचिव),सुधीर सिन्हा( जिला महासचिव),शिव पूजन सिंह( महानगर अध्यक्ष), रतन कुमार,( महा नगर उपाध्यक्ष) , सूर्यांश श्रीवास्तव( महा नगर संगठन मंत्री),पंकज गुप्ता ( जिला कोषाध्यक्ष),विकास केलकर(महा नगर उपाध्यक्ष),योगेंद्र मिश्रा,हिमांशु गुप्ता,अशोक तिवारी,शिवेश कुमार राय,गुलाब सिंह,अशोक कुमार निषाद,अशोक कुमार उपाध्याय,अजय कुमार निषाद,इंजीनियर प्रवीन पटेल,श्रीमती रेखा तिवारी,अनिल कुमार धुरिया,रुझान रस्तोगी सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
2022-07-15 16:09:58 https://www.wisdomindia.news/?p=3720