समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा कोई भी साजिश कर सकती है। उसके पास झूठ फैलाने का एक बड़ा प्रचारतंत्र है। जर्मनी के तानाशाह हिटलर के पास तो एक ही प्रचारमंत्री था यहां तो कई हैं। हमें इनसे सावधान रहना है। अखिलेश यादव ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई हैं। समाजवादी सरकार के समय बड़े अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में खरीदी गई कीमती मशीनें नहीं चल पा रही है। इनकी मरम्मत करने से कम्पनियों ने मना कर दिया है। वरिष्ठ डाक्टर मजबूरी में इनसे काम चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बनाए रखती तो मरीजों की जान से खिलवाड़ नहीं होता।सपा अध्यक्ष ने कहा हद तो यह है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर बनी मेडिकल यूनिवर्सिटी समाजवादी सरकार के समय बने लोहिया संस्थान के 9वें तल पर चल रही है। अटल जी के नाम की मेडिकल यूनिवर्सिटी भाजपा राज में मूर्तरूप नहीं ले पा रही है। इससे पता चलता है कि भाजपा सरकार अपने नेता और जनता के इलाज के मामले में कितनी गंभीर है। भाजपा ने स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है। कोरोना काल में तो संक्रमित लोगों को अनाथ छोड़ दिया गया था। आक्सीजन के अभाव में तब भी जाने गई थी।

2022-07-02 16:37:28 https://www.wisdomindia.news/?p=3160

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *