बेमौसम बारिश लगातार कहर ढा रही है। गुरुवार को बुंदेलखंड और मध्य यूपी में भारी बारिश और बिजली की चपेट में आकर 20 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा इटावा में 10 लोगों की जान चली गई जबकि झांसी, हरदोई, हमीरपुर, कानपुर नगर व देहात में एक-एक, उन्नाव में दो और बांदा में तीन लोग बारिश की भेंट चढ़ गए।सबसे दर्दनाक हादसा इटावा में हुआ, जहां भारी बारिश के चलते चार स्थानों पर दीवारें गिरने से सात बच्चों समेत दस की मौत हो गई। यहां चंद्रपुरा गांव में टीन शेड के नीचे अपनी दादी के साथ सो रहे पांच मासूमों पर दीवार ढह गई। आसपास अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण उन्हें अस्पताल ले गए जहां चार बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।यहीं एक दूसरी घटना में घटिया अजमत अली मोहल्ले में दीवार ढहने से पूरा परिवार मलबे में दब गया। तीन भाई-बहनों की मौत हो गई। उधर, इकदिल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप की दीवार पास में बनी झोपड़ी पर गिर गई। जिसमें सो रहे पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि चौथा हादसा इटावा के बकेवर के गांव अंदावा में हुआ, जहां छप्पर के नीचे सो रहे अधेड़ की जान चली गई।
2022-09-22 16:40:31 https://www.wisdomindia.news/?p=6165