मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकभवन से प्रदेश में नवनिर्मित 12 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण और पांच उपकेंद्रों का शिलान्यास किया। इन उपकेंद्रों की लागत 2723.20 करोड़ रुपये है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले बिजली पाने में सिर्फ चार जिले वीआईपी हुआ करते थे। हमने हर गांव और हर शहर को रोस्टर के मुताबिक बिजली देने की व्यवस्था की है।

बिजली आपूर्ति के घंटों में बड़ा इजाफा किया जा चुका है। इस क्षेत्र में प्रदेश के हर जिले और हर गांव को प्रदेश सरकार वीआईपी बनाएगी। बचे हुए मजरों और घरों तक बिजली पहुंचाने का काम प्राधमिकता के आधार पर किया जाएगा। बटन दबाकर ऑनलाइन विद्युत उपकेंद्रों का उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी ने पांच वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है। 1.43 करोड़ परिवारों को सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क कनेक्शन दिया गया है।

ऊर्जा विभाग को आत्मनिर्भर बनाएं

मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है, उसे तय समय में पूरा करें ताकि संबंधित क्षेत्र के लोगों को इन उपकेंद्रों का लाभ जल्द मिल सके। बिलिंग और राजस्व कलेक्शन बढ़ाकर ऊर्जा विभाग को आत्मनिर्भर बनाने का काम करें। राज्य में इतनी बिजली पैदा करें कि हमें बिजली के लिए कहीं और हाथ न फैलाना पड़े बिना भेदभाव सबको बिजली देने का काम करें। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि पिछले छह दिनों से देश व प्रदेश में बिजली महोत्सव मनाया जा रहा है।

2022-07-30 17:45:36 https://www.wisdomindia.news/?p=4302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *