पात्रा चॉल घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। तीन दिन पहले गिरफ्तारी और फिर रिमांड का बढ़ना पहले ही उनकी मुश्किल बढ़ा चुका था, अब ईडी ने उनकी पत्नी वर्षा राउत को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। ईडी सूत्रों का कहना है कि पात्रा चॉल घोटाले में राउत की पत्नी का नाम बार-बार सामने आया, उनकी संपत्तियां भी जब्त हो चुकी हैं लेकिन, उनसे पूछताछ नहीं की गई थी।जांच एजेंसी ईडी पात्रा चॉल घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को रविवार को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्हें आठ अगस्त तक ईडी की हिरासत में रहना है। इस बीच ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी पत्नी वर्षा राउत को भी समन भेजा है। केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा बार-बार वर्षा राउत का नाम लिया गया है क्योंकि, उनसे जुड़ी कुछ संपत्तियों को भी मामले से जोड़ा गया है, लेकिन उनसे अब तक पूछताछ नहीं की गई है।करीब चार महीने पहले ईडी ने वर्षा राउत और संजय राउत के दो सहयोगियों की 11 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। इनमें वर्षा राउत द्वारा आयोजित दादर में एक फ्लैट और अलीबाग में किहिम बीच पर आठ भूखंड शामिल हैं, जो संयुक्त रूप से वर्षा राउत और संजय राउत के “करीबी सहयोगी” सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर के पास हैं।
2022-08-04 16:05:22Screenshot_4-1