टेलर कन्हैया लाल और उमेश कोल्हे की हत्या का मामला ठंडा नहीं हुआ है अभी तक सूफी मतों की नगरी कहे जाने वाले अजमेर से एक और विवादित वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती का है। इस वीडियो में खादिम सलमान चिश्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (nupur sharma) के लिए जहर उगलते नजर आ रहे हैं।
सलमान चिश्ती दरगाह थाने का एक हिस्ट्रीशीटर भी है, जो नूपुर शर्मा (nupur sharma) का सिर काटने वालों को अपना घर देने की बात करता नजर आ रहा है. दरअसल, उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद धर्म की आड़ में देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. ताजा मामला अजमेर का है। खादिम सलमान चिश्ती का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के हत्यारों रियाज मोहम्मद और गौस मोहम्मद द्वारा कन्हैयालाल की हत्या से पहले तैयार किए गए वीडियो से मिलता-जुलता है.
करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में सलमान चिश्ती अपनी धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए नूपुर शर्मा को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो में सलमान चिश्ती कह रहे हैं, ‘समय एक जैसा नहीं होता, नहीं तो वह बोलता नहीं, मैं अपनी मां की कसम खाता हूं जिसने मुझे जन्म दिया, मैं उसे सार्वजनिक रूप से गोली मार देता, मैं अपने बच्चों की कसम खाता हूं, गोली मार देता उसे और आज भी मैं छाती पीटकर कहता हूं कि जो कोई भी नूपुर शर्मा का गला घोंटेगा, मैं उसे अपना घर दूंगा और रास्ते में निकल जाऊंगा, ये वादा है सलमान।
वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ मामला
खादिम सलमान चिश्ती का वीडियो वायरल होने के बाद अजमेर शहर के अलवर गेट थाने में मामला दर्ज किया गया है. अजमेर के एएसपी विकास सांगवान ने बताया कि इस वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन का रवैया बेहद सख्त है, वीडियो में सलमान चिश्ती नशे की हालत में नजर आ रहे हैं, उनकी तलाश की जा रही है. इससे पहले नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले एक लड़के के टेलर पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
टेलर कन्हैया लाल की हत्या करने वाले आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद ने भी वीडियो बनाकर धमकी दी थी और हत्या के बाद भी वीडियो बना लिया था। इस नृशंस हत्याकांड के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल था. टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद अजमेर दरगाह दीवान ज़ैनुल आबेदीन अली खान ने कहा कि भारत के मुसलमान देश में तालिबानी मानसिकता को कभी स्वीकार नहीं करेंगे, कोई भी धर्म मानवता, विशेषकर इस्लाम के खिलाफ हिंसा को प्रोत्साहित नहीं करता है। सभी शिक्षाएं शांति के स्रोत के रूप में कार्य करती हैं
2022-07-05 07:17:46 https://www.wisdomindia.news/?p=3222