उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के कुसमरा कस्बा में धर्म परिवर्तन की खबर ने इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक स्थानीयट महिलाओं ने एक युवक पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी। आरोपी की शिकायत लेकर महिलाएं कुसमरा पुलिस चौकी पहुंच गईं जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग भी चौकी पहुंचे। महिलाओं की ओर से तहरीर मिली तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ला कटरा की महिलाओं ने बताया कि उनके मोहल्ला निवासी बहादुर पुत्र दयाराम के घर कन्नौज जनपद के कस्बा सौरिख निवासी खुर्शीद अली किराए पर रहता है। आरोप है कि पिछले तीन सालों से वह कुसमरा के मोहल्लों में कमजोर वर्ग के परिवारों को रुपयों का लालच देकर हिंदू से मुस्लिम धर्म परिवर्तन कराने का काम कर रहा है।महिलाओं का आरोप है कि उसने उन्हें भी रुपयों का लालच दिया और उन्हें भी धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया। यही नहीं, महिलाओं का आरोप है कि उसने ये बात किसी को न बताने का दबाब भी बनाया और धमकी दी कि यह बात किसी को बताई तो उनके परिवार को गायब करवा देगा या फिर जान से मार देगा।