अफसरों के रवैये के चलते इस्तीफे की पेशकश करने वाले योगी सरकार के मंत्री दिनेश खटीक की नाराजगी अभी पूरी तरह से दूर नहीं हुई है? पार्टी हाईकमान ने भले ही दिनेश खटीक के मन में चल रही उलझन को समाप्त कर दिया हो लेकिन जलशक्ति राज्यमंत्री के अंदर अभी भी कुछ न कुछ जरूर खटक रहा है, जिसकी बानगी भी शुक्रवार को देखने को मिली। लखनऊ में आयोजित भूजल सप्ताह समापन समारोह में दिनेश खटीक नहीं पहुंचे और शाम को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की बैठक से भी वह गायब रहे।मेरठ में रहते हुए दिनेश खटीक ने वित्तमंत्री से मिलना गंवारा नहीं समझा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना शुक्रवार को मेरठ में ही थे, यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं, लेकिन दिनेश खटीक का इंतजार होने के बाद भी वह नहीं पहुंचे। इस मामले में मीडिया ने जब दिनेश खटीक के घर पर फोन कर जानकारी लेनी चाही तो उनके स्टाफ ने यह कहकर फोन काट दिया कि मंत्री जी की तबियत खराब है वह आराम कर रहे हैं।

2022-07-22 17:21:49 https://www.wisdomindia.news/?p=4043

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *