आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में बेंगलुरु स्थित एक फार्मा कंपनी माइक्रो लैब्स लिमिटेड के परिसरों की बुधवार को तलाशी ली। यह कंपनी ‘डोलो-650′ टैबलेट का उत्पादन करती है जिसका उपयोग गत दो वर्षों से ज्यादा समय से व्यापक स्तर पर कोविड-19 के मरीजों ने किया है। अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने तलाशी के दौरान वित्तीय दस्तावेजों, बैलेंसशीट और वितरकों से संबंधित जानकारी एकत्र की।अधिकारियों ने कहा कि कंपनी तथा उसके वितरकों के अन्य शहरों में स्थित ठिकानों को भी जांच के दायरे में लाया जा रहा है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि वह फार्मा के उत्पाद तथा ‘एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट’ बनाती है और देश में इसकी 17 उत्पादन इकाइयों के अलावा विदेश में भी कारोबार है। कंपनी के प्रमुख फार्मा उत्पादों में डोलो-650 दवा शामिल है जिसे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को दिया जाता है।

2022-07-06 15:54:48 https://www.wisdomindia.news/?p=3319

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *