नगर विकास विभाग ने अवर अभियंताओं समेत 188 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की समधन अंबी विष्ट को लखनऊ नगर निगम से हटाकर बाराबंकी नगर पालिका परिषद भेजा गया है। इसी तरह यहां सालों से जमी डा. बिन्नो अब्बास रिजवी को अयोध्या भेजा गया है।
स्थानांतरित होने वालों में सहायक नगर आयुक्त व ईओ श्रेणी वन 13, ईओ श्रेणी-दो 18, ईओ नगर पंचायत 34, राजस्व निरीक्षक 42, कर अधीक्षक 30, कर निर्धारण अधिकारी 12, जेई सिविल 18, जोनल सेनेटरी अधिकारी छह हैं। इसके अलावा मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एक, जेई जल 11 और लेखाकार, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक व सहायक लेखाधिकारी एक-एक है।
ये भी पढें : यूपी में 21 IPS अफसरों का तबादला, 14 जिलों के बदले कप्तान, देखें लिस्ट
नोएडा , ग्रेटर नोएडा व यूपीसीडा में 70 से ज्यादा तबादले
यूपी सरकार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यूपीसीडा जैसे औद्योगिक प्राधिकरणों में लंबे अर्से से जमे 70 से ज्यादा महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक,प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, लेखाकार, सहायक लेखाकार ,मानचित्रक के तबादले कर दिए हैं।
औद्योगिक विकास विभाग ने लंबी मशक्कत के बाद इस संबंध में तबादला आदेश जारी कर दिए। नोएडा में महाप्रबंधक सिविल अशोक कुमार व ग्रेटर नोएडा में इसी पद तैनात अशोक कुमार अरोड़ा प्रबंधक सिविल पद पर यूपीसीडा भेजे गए हैं। ग्रेटर नोएडा में उपमहाप्रबंधक चंद्रकांत त्रिपाठी (प्रशासन व सामान्य) को इसी पद पर यूपीसीडा में भेजा गया है। सहायक महाप्रबंधक लोकेंद्र सिंह को नोएडा से यूपीसीडा, संजीव कुमार बेदी को यूपीसीडा से नोएडा , कैलाश नाथ श्रीवास्तव को यूपीसीडा से यीडा ,चंद्रकेश कुमार मौर्य को यूपीसीडा से गीडा भेजा गया है। उपमहाप्रबंधक संतोष कुमार को यूपीसीडा से ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन नोएडा वैभव गुप्ता को यूपीसीडा कानपुर में तैनाती दी गई है।