मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूम धाम से मनाई जाती है। इस बार भी बड़े ही जोर शोर के साथ बांके बिहारी के जन्म की तैयारी चल रही है। इस बार तारीख को लेकर कई लोगों के मन में संशय था।हालांकि श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। 19 तारीख को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जन्माष्टमी मनेगी। बांके बिहारी और द्वारिकाधीश मंदिर में एक ही दिन इसी दिन जन्माष्टमी का आयोजन होगा। बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती 19 और 20 तारीख की रात दो बजे होगी।जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। इस साल रोहिणी नक्षत्र के बिना ही कृष्ण जन्माष्टणी मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के दिन भरणी नक्षत्र 11 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।
2022-08-02 16:09:43 https://www.wisdomindia.news/?p=4361