बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाली हैं। गुरुवार को दिल्ली पहुंचीं ममता बनर्जी यहां रविवार तक रुकेंगी और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। लेकिन पीएम मोदी से उनकी मुलाकात की काफी चर्चा है। इसकी वजह यह है कि ममता बनर्जी ऐसे वक्त में पीएम से मिलने जा रही हैं, जब उनकी सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी ईडी की गिरफ्त में हैं। पार्थ की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश और बड़े पैमाने पर सोना बरामद हुआ है। इस बीच बंगाल भाजपा के सीनियर नेता रहे तथागत रॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक सलाह दी है।तथागत रॉय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को सलाह दी है कि उन्हें जनता को यह समझाना चाहिए कि उनकी ममता बनर्जी से कोई सीक्रेट अंडरस्टैंडिंग नहीं है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘कोलकाता में सेटिंग को लेकर काफी चर्चाएं की जा रही हैं। इसका अर्थ यह लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच सीक्रेट अंडरस्टैंडिंग है। ऐसा है तो क्या तृणमूल कांग्रेस के हत्यारे और चोर इसी तरह खुल्ला घूमेंगे। इसलिए कृपया हम लोगों को यह भरोसा दिलाएं कि ऐसी कोई सेटिंग नहीं है।’ तथागत रॉय ने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ को टैग भी किया है।

2022-08-05 16:13:21 https://www.wisdomindia.news/?p=4518

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *