लखनऊ 2 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के कक्षा 5 के छात्र देवाज्ञ दीक्षित ने विश्व प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिगी अवार्ड’ अर्जित कर अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया है। देवाज्ञ को यह पुरस्कार संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई स्थित मैरियट होटल अल जद्दाफ में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में ‘ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिगी अवार्ड’ प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इस सम्मान समारोह में विश्व की अनेक प्रख्यात हस्तियाँ अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज करायेंगी, जिनमें पद्म भूषण, पद्म विभूषण एवं पद्मश्री से सम्मानित रॉयल सोसाइटी लंदन के सदस्य डा. रघुनाथ मशलेकर, गुयाना में भारत के हाई कमिश्नर डा. के. जे. श्रीनिवासा, मंगोलिया के राजदूत श्री गेनबाल्ड दमबाजव आदि प्रमुख हैं। 

सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस प्रतिभाशाली छात्र की अभूतपूर्व उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए देवाज्ञ के उज्जवल भविष्य की कामना की है। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों की अभूतपर्व उपलब्धियों का श्रेय छात्रों की मेहनत व लगन के साथ ही उनके शिक्षकों व अभिभावकों का जाता है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र देवाज्ञ को 9 वर्ष की अल्प आयु में ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड समेत 9 वर्ल्ड रिकार्ड एवं 26 नेशनल रिकार्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा, संगीत, खेल व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में भी देवज्ञ ने कई पुरस्कार जीते हैं। इस प्रतिभाशाली छात्र को एक दो नहीं अपितु अनेक वाद्ययंत्रों जैसे कि ड्रम, पियानो, डाम्बेक, कहोन, शंख, तबला और घटम आदि को बजाने में महारथ हासिल है।

2022-08-02 13:44:56 https://www.wisdomindia.news/?p=4353

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *