शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाले घर की चाभी भी दी। इस दौरान उन लाभार्थियों को वापस लौटा दिया गया जो काले कपड़े पहनकर कार्यक्रम में पहुंचे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुरादाबाद में निर्माण परियोजना का निरीक्षण करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम आवास के तहत मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 518 ऐसे लाभार्थी जिनके पास कभी अपना आवास नहीं था उन्हें आवास उपलब्ध कराया गया है।

मुरादाबाद में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 तक इस जनपद में पीतल के उत्पाद का निर्यात कम हो पाता था और आज मुझे बताते हुए खुशी हो रही कि कोरोना होने के बावजूद मुरादाबाद का निर्यात आज 10,000 करोड़ रुपए पार करने जा रहा है।

यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज मेरे नहीं भूपेंद्र सिंह चौधरी जी के स्वागत का दिन है। इस दौरान उन्होंने भूपेंद्र चौधरी की तारीफ करते हुए कहा कि आप सभी के लिए गौरव का विषय है कि प्रदेश अध्यक्ष आपके इलाके से हैं। उनके अनुभवों का आप सबको फायदा मिलेगा। सीएम योगी ने कहा कि मैं भूपेंद्र सिंह जी को राजनीति के शुरुआती दौर से जानता हूं, उनमें संगठन चलाने की अपार क्षमताएं हैं और मुझे उम्मीद है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए बीजेपी को प्रदेश में अधिक से अधिक सफलता मिलेगी।

2022-09-03 18:28:08 https://www.wisdomindia.news/?p=5533

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *