कांग्रेस ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकारी एजेंसियों का जमकर दुरुपयोग कर रही है और पुलिस जांच में बाधा डालकर दोषियों को बचाने के खेल में लगी है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने में भाजपा को महाराथ हासिल है और योगी सरकार में एजेंसियों का निर्दोष लोगों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है।जयराम रमेश ने कहा कि राज्य की पुलिस ने एक आरोपी को बचाने के लिए जांच के काम में जानबूझकर हस्तक्षेप किया है जबकि यह व्यक्ति गंभीर अपराधों में शामिल रहा है, लेकिन सरकार उसे बचाने के लिए काम कर रही है और उसने बिना कारण बताए राज्य तंत्र को उसके हित में तैनात कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह खुलासा होना चाहिए जिसकी जांच होने के डर से भाजपा नेताओं के हाथ-पैर फूल रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस और उनके राजनीतिक आकाओं द्वारा न्यायालय के वारंट की स्वेच्छापूर्ण अवमानना किसलिए की जा रही है। उनका कहना था कि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब आदतन अपराधियों को वैध कानूनी जांच और विवेचना से बचाने के लिए भाजपा ने पुलिस बल को तैनात किया है।

2022-07-05 15:40:18 https://www.wisdomindia.news/?p=3264

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *