उत्तर प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 16 जुलाई को करेंगे। 296 किमी लम्बे एक्सप्रेस-वे खासकर बुंदेलों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पीएम मोदी ने शुक्रवार शाम ट्वीट किया कि कल 16 जुलाई बुंदेलखंड क्षेत्र की मेरी बहनों और भाइयों के लिए एक विशेष दिन है। जालौन जिले में एक कार्यक्रम में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया जाएगा। यह परियोजना स्थानीय अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे शिलान्यास 29 फरवरी 2020 को चित्रकूट में किया था।एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि अत्याधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 7 जिलों से होकर गुजरता है। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा। इस क्षेत्र में महान औद्योगिक विकास होगा और इससे स्थानीय युवाओं के लिए अधिक अवसर आएंगे। गौरतलब है कि 29 फरवरी, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। कल लोकार्पण के लिए एक्सप्रेस-वे का लगभग मध्य का स्थान उरई का कैथेरी टोल प्लाजा को चुना गया है। यहां सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के लिए पांच किलोमीटर एरिया में बैरीकेडिंग कर घेरा बनाया गया है।

2022-07-15 16:29:29 https://www.wisdomindia.news/?p=3732

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *