महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। कल सुबह यह दोनों राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। इससे पहले उद्धव ठाकरे के सुप्रीम कोर्ट जाने पर शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे पहले भी कोर्ट जा चुके हैं। लेकिन तब भी उन्हें स्टे नहीं मिला था। हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। यह सही फैसला देगा।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं उद्धव ठाकरे
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। ठाकरे गुट द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फैसले को चुनौती दी गई है। गौरतलब है कि शिवसेना के 55 में से 40 विधायक एकनाथ शिंदे का सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र के वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि विधानसभा में स्पीकर ने हमें पहचान दी है। हमारे पास दो तिहाई बहुमत है। हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे।
उद्धव गुट ने दी यह दलील
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी है कि शिंदे के गुट का किसी अन्य दल में विलय नहीं हुआ है। इसलिए इस गुट के विधायकों को अयोग्य करार दिया जाए। इसके अलावा 4 और जुलाई को राज्य विधानसभा में हुई कार्यवाही को भी रद करने की मांग की गई है। इससे पहले 27 जून को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए शिवसेना के 16 बागियों की अयोग्यता याचिका पर 12 जुलाई का समय दिया था।

2022-07-08 15:27:32 https://www.wisdomindia.news/?p=3437

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *