वेदांता और ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के बीच सेमीकंडक्टर प्लांट को लेकर 1.54 लाख करोड़ रुपये की डील हुई है। इसके तहत गुजरात में प्लांट लगना है, लेकिन इसे लेकर महाराष्ट्र में राजनीति तेज है। सूबे के विपक्षी नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे पर आरोप लगाया था कि उनके चलते यह प्रोजेक्ट गुजरात चला गया, जबकि यह महाराष्ट्र को मिलना था। अब इस पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि पीएम मोदी ने भी कहा कि उद्धव सरकार के चलते यह प्रोजेक्ट गुजरात में लगाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को भरोसा दिलाया है कि जल्दी ही इससे भी बड़ा प्रोजेक्ट राज्य को मिलेगा, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।
उदय सामंत ने कहा कि मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एकनाथ शिंदे से बात की थी और कहा कि जल्दी ही महाराष्ट्र को भी एक प्रोजेक्ट मिलेगा। यही नहीं उन्होंने कहा कि इस प्लांट को महा विकास अघाड़ी सरकार की असफलता को उजागर करने के लिए वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सामंत ने कहा, ‘कल शिंदे से बातचीत में पीएम ने कहा कि कंपनी को बीते 7 महीनों में सही जवाब नहीं मिला, जिसका इंतजार था। इसी के चलते मौजूदा हालात पैदा हुए।’ उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके बाद भी भरोसा दिलाया है कि महाराष्ट्र को इससे भी बड़ा एक प्रोजेक्ट दिया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
2022-09-14 16:12:51 https://www.wisdomindia.news/?p=5866