रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की तरफ महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए भारत ने सशस्त्र ड्रोन स्वार, कार्बाइन और बुलेट-प्रूफ जैकेट सहित 28,732 करोड़ रुपये की रक्षा खरीद को मंजूरी दे दी है। इसे देश में डिजाइन और विकसित किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को मामले की जानकारी दी। क्लोज-क्वार्टर कार्बाइन LAC सहित भारत की सीमाओं पर तैनात अग्रिम पंक्ति के सैनिकों के लिए होगी।मंगलवार को रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी दी कि क्लोज-क्वार्टर कार्बाइन चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) सहित भारत की सीमाओं पर तैनात अग्रिम पंक्ति के सैनिकों के लिए होगी। बता दें कि एलएसी पर भारत और चीन में साल 2020 से तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। ऐसे में सरकार सीमाओं पर जवानों को अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैयार रखना चाहता है। भारत के शीर्ष हथियार खरीद निकाय रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (AoN) को मंजूरी दी। भारत के रक्षा खरीद नियमों के तहत परिषद द्वारा एओएन सैन्य हार्डवेयर खरीदने की दिशा में यह पहला कदम है।रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्वायत्त निगरानी और सशस्त्र ड्रोन स्वार की खरीद को आधुनिक युद्ध में सेना की क्षमता को बढ़ावा देने के लिए मंजूरी दी गई थी, जो ड्रोन तकनीक की पृष्ठभूमि में सैन्य अभियानों और दुनिया भर में हालिया संघर्षों में जरूरी साबित हुई है।
2022-07-26 15:58:43 https://www.wisdomindia.news/?p=4148