मो. आजम खान Azam Khan सपा सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे। मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट को लीज पर लेने के मामले में योगी सरकार ने आजम खां Azam Khan के मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया है. यह सरकारी शोध संस्थान आजम Azam Khan से वापस ले लिया जाएगा। इसके लिए लीज रद्द कर दी जाएगी। एसआईटी जांच के आधार पर सरकार तत्कालीन संभागीय अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (वर्तमान में संयुक्त निदेशक) राघवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने जा रही है. जल्द ही उन्हें चार्जशीट दी जाएगी और जवाब मांगा जाएगा। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने करीब ढाई साल पहले सरकार को सौंपी एसआईटी जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

वास्तव में, इस शोध संस्थान को अपने हाथ में लेने के लिए संस्थान के उद्देश्यों को बदल दिया गया था। शोध संस्थान का उद्देश्य उर्दू, अरबी और फारसी विषयों में उच्च शिक्षा की व्यवस्था करना और शोध कार्य करना था। लेकिन आजम ने उच्च शिक्षा के बजाय सभी विषयों में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा दी थी। इसके बाद आजम ने इसी सरकारी शोध संस्थान के भवन में रामपुर पब्लिक स्कूल खोला।

आजम Azam Khan ने कैबिनेट से फैसला लेने के बाद इसे महज 100 रुपये सालाना की दर से 33 साल के लिए लीज पर लिया था। इस लीज को 33-33 साल के लिए दो बार बढ़ाया जा सकता है। आजम ने यह सरकारी शोध संस्थान अपने ट्रस्ट को दिया था, जिसके वे स्वयं आजीवन अध्यक्ष हैं। यह ट्रस्ट जौहर विश्वविद्यालय चलाता है। साल 2018 में हुई अनियमितताओं को देखते हुए योगी सरकार ने अपनी एसआईटी जांच कराई थी. एसआईटी को इसमें पद के दुरुपयोग के कई सबूत भी मिले थे। एसआईटी ने 31 जनवरी 2020 को अपनी जांच रिपोर्ट में तीन बिंदुओं की सिफारिश की थी। इसमें सरकारी अनुसंधान संस्थान के पट्टे को रद्द करने और इस भवन के निर्माण और उपयोगिता के संबंध में ऑडिट कराने की सिफारिश की गई है।

एसआईटी ने तत्कालीन संभागीय अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह पर लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाते हुए विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की थी. इसी आधार पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने राघवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है.

2022-07-20 07:24:47 https://www.wisdomindia.news/?p=3909

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *