अमेठी में बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी बहन व एक अन्य वृद्ध झुलसकर घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर राजस्वकर्मी ने आकर पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के सरवनपुर गांव का है। असंद्रा थाना क्षेत्र के सरवनपुर मजरे मोतिकपुर गांव निवासी आसाराम रावत का गांव में कच्चा मकान है और उसे सरकारी कालोनी मिली तो उसने उसका निर्माण खेत में करवाया है। गुरुवार को बरसात के दौरान आसाराम की पुत्री रीमा रावत (19) व नैंसी रावत (17) खेत में छुट्टा जानवर को हटाने के लिए गई थी। इस बीच मूसलाधार बरसात होने लगी तो दोनों बहने खेत में बने अपने मकान की तरफ भागी। छोटी बहन नैंसी खेत में बने मकान के बरामदे में जा घुसी। उसकी बहन रीमा बरामदे के पास ही पहुंची थी इसी बीच तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। बिजली सीधे रीमा के ऊपर आकर गिरी तो वह चीखते हुए झुलसकर गिर पड़ी। बिजली के कारण रीमा की बहन नैंसी व पास में ही खेत की रखवाली करने मचान पर बैठे सत्यनारायण रावत पुत्र दशरथ भी झुलस गए। नैंसी की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग पहुंचे तो देखा कि रीमा खेत में गिरी पड़ी है।

2022-10-06 15:43:40 https://www.wisdomindia.news/?p=6621

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *